Wednesday, 1 November 2017

जानिए WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन की कहानी

Randy Orton


wwe

 

Randal Keith Orton जिन्हें आप डब्लूडब्लूई में रैंडी ऑर्टन के नाम से जानते हैं इनका जन्म यूनाइटेड स्टेट्स के क्नॉक्स विला,टेनसा में हुआ. इनकी हाइट 6 फुट 5 इंच और वजन 110 किलो है. इनके दादाजी,पिताजी और मामाजी तीनों रेसलर थे.इन्होंने अपना रेसलिंग करियर की शुरुआत साल 2000 में किया और डब्लूडब्लूई में इनका प्रवेश 2002 में हुआ.

इनको डब्लूडब्लूई में वाईपर के नाम से भी जाना जाता है.

डब्लूडब्लूई में इन्होंने सबसे कम उम्र में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीता है.

रैंडी ऑर्टन ने काफी कम समय में बहुत कुछ हासिल कर लिया है.
twitter,wwe

 

अगर हम इनकी डब्लूडब्लूई चैंपियनशिप के बारे में बात करें तो उन्होंने चार बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, एक बार वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप ,9 बार डब्लूडब्लूई चैंपियनशिप, एक बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और एक बार डब्लूडब्लूई स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप जीता है

No comments:

Post a Comment