Saturday, 18 November 2017

WWE सुपरस्टार कर्ट एंगल ने अपना हाथ साफ किया

wwe

जैसा कि आप सब जानते हैं डब्ल्यूडब्ल्यूई मेन इवेंट सर्वाइवर सीरीज नवंबर 19,2017 को  हॉस्टन टेक्सास के टोयटा सेंटर में होगा जिसमें हमें रॉ ब्रांड और स्मैकडाउन ब्रांड के बीच मैच देखने को मिलेंगे.

इससे पहले 23-10-2017 को डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ इवेंट में स्मैकडाउन की टीम आई थी और सारे रॉ ब्रांड  के सुपरस्टार को बुरी तरह से पीटा था.

बहुत सारे लोगों की तरफ से अफवाह आ रही थी कि एक दिन रॉ ब्रांड के सुपर स्टार अपना बदला जरूर लेंगे. और आज ठीक स्मैकडाउन  में मैच हो रही थी न्यू डे और केविन ओवन सेमी जेन के बीच तब डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ ब्रांड के   शील्ड टीम  की प्रवेश हुई और स्मैकडाउन के टीम न्यू डे को बुरी तरह से पीटा.

इसके बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ ब्रांड के और भी रेसलर आए और स्मैकडाउन के न्यू डे टीम  को पीटने लगे.


यह सब कुछ देखते हुए स्मैकडाउन के जनरल कमिश्नर सेन मिक मैन  आए न्यू डे को बचाने के लिए लेकिन रॉ टीम ने उन्हें भी बुरी तरह से पीटा.

इसके बाद स्मैकडाउन ब्रांड  के कुछ रेसलर आए  सेन मिक मैन को बचाने के लिए लेकिन रॉ ब्रांड के  रेसलर की तादाद इतनी थी कि वह कुछ नहीं कर पाए.

ठीक उसी समय रॉ ब्रांड के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल आए ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ. और कर्ट एंगल ने स्मैकडाउन ब्रांड के जनरल कमिश्नर को उठाकर पटक दिया और अपना बदला ले लिया.

No comments:

Post a Comment