SURVIVER SERIES 2017
आज हमें डब्ल्यूडब्ल्यूई सर्वाइवर सीरीज में बहुत अच्छे मैच देखने को मिले रो ब्रांड और स्मैकडाउन ब्रांड के बीच.जैसे रो ब्रांड के शील्ड की टीम ने स्मैकडाउन ब्रांड न्यूडे की टीम को हराया, ब्रॉक लेसनर ने एजे स्टाइल को हराया .और इन सब से सबसे बड़ा मैच था रो ब्रांड के पांच रेसलर और स्मैकडाउन ब्रांड के 5 रेसलर के बीच. जिसमें रो टीम में शामिल थे कर्ट एंगल,ट्रिपल एच्, ब्रॉन स्ट्रोमैन, फिन बैलर और समोआ जो.
और स्मैकडाउन टीम में शामिल थे सेन मिकमैन, रैंडी ऑर्टन,जॉन सीना, बॉबी रोड और सीनउसके नाकामुरा.
यह मैच पूरा एकतरफा रहा शुरुआत में ही ब्रॉन स्ट्रोमैन ने स्मैकडाउन ब्रांड के दो सुपरस्टार को पिन करके मैच से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
और जब मैच आखरी तक पहुंचा तब रो ब्रांड के तीन सुपरस्टार बचे थे और स्मैकडाउन ब्रांड के सिर्फ एक सुपरस्टार बचे थे. लेकिन कुछ ऐसा हुआ जो आप सोच भी नहीं सकते थे ट्रिपल एच् ने अपने ही ब्रांड के रेसलर कर्ट एंगल को मारा और विश्वासघात किया और इससे यह हुआ कि वह कि स्मैकडाउन ब्रांड के रेसलर सेन मिकमैन ने कर्ट एंगल को पिन करके मैच से बाहर भगा दिया. और फिर ट्रिपल एच् ने सेन मिकमैन को पीट कर पिन कर दिया जिससे रो ब्रांड की टीम जीत गई.
और मैच के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन काफी नाराज हो गए और ट्रिपल एच् को पीट दिया.
और अब दिखने वाले बात यह होगी कि कर्ट एंगल जो कि डब्ल्यूडब्ल्यूई रो ब्रांड के जनरल मैनेजर है और ट्रिपल एच् डब्ल्यूडब्ल्यूई के सीओ है इनके बीच कैसे तालमेल बैठता है.
No comments:
Post a Comment