wwe

जैसा कि आप सब जानते हैं सर्वाइवर सीरीज 2017 नवंबर 19 को टोयोटा सेंटर हॉस्टन टेक्सास में होने वाला है.


और हमें इस मेन इवेंट में बड़े बड़े सुपरस्टार के बीच मैच देखने को मिलेंगे. लेकिन कई ऐसे डब्ल्यूडब्ल्यूई के सुपरस्टार हैं जिनकी मैच अभी तक तय नहीं की गई है जैसे ब्रे वाइट जिंदर ,महल और केन.तो आज हम बात करने वाले हैं डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपर स्टार ब्रे वाइट के बारे में आखिर वह क्या करेंगे इस मेन इवेंट सर्वाइवर सीरीज में
wwe

आखिरी बार जब हमने ब्रे वाइट को देखा था तो वह डब्ल्यूडब्ल्यूई के प्रोग्राम में रो ब्रांड में जैसन जॉर्डन के साथ मैच खेले थे और वह उस मैच में हार गए थे और हारने के बाद उन्होंने जैसन जॉर्डन को खूब पीटा था.

दो हफ्ते पहले डब्ल्यूडब्ल्यूई के रो ब्रांड में स्टेफनी मिक मैन आए थे


और कहा कर्ट एंगल को अगर तुम सर्वाइवर सीरीज में होने वाले मैच रो और स्मैकडाउन के बीच में अगर रो ब्रांड स्मैकडाउन ब्रांड को नहीं हरा पाया तो मैं तुम्हें जनरल मैनेजर के पद से हटा दूंगी.

कोई भी आदमी कभी नहीं चाहेगा कि उसे उस नौकरी से हटा दिया जाए. अगर कोई बड़ा पद में काम कर रहा है तो वह हर एक कोशिश करता है उस नौकरी को बचाने के लिए .ब्रे वाइट ऐसे सुपरस्टार है जो कर्ट एंगल की मदद करने आ सकते हैं मैच के दौरान हैं और यह एक हार की वजह का कारण बन सकता है डब्ल्यूडब्ल्यूई स्मैकडाउन ब्रांड का.