WWE

 

 

जैसा कि आप लोग जानते हैं कर्ट एंगल डब्लूडब्लूई रॉ ब्रांड के जनरल मैनेजर है और उन्होंने 11 साल बाद डब्लूडब्लूई के मेन इवेंट टीएलसी में मैच खेला. और उस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया जैसा हमेशा से हम उसे देखते आए हैं

लेकिन ठीक 1 दिन बाद स्मैकडाउन के जनरल कमिश्नर सेन मिकमैन और उनकी पूरी टीम सोमवार को डब्लूडब्लूई रॉ इवेंट में घुस गए और रॉ के रेसलर को बुरी तरह से पीटा.

और आज जब डब्लूडब्लूई रॉ की शुरुआत हुई तब स्टेफनी मिकमैन जो कि डब्लूडब्लूई रॉ के जनरल कमिश्नर है वह आई और कर्ट एंगल को कहा तुम सर्वाइवर सीरीज में होने वाले मैच डब्लूडब्लूई रॉ ब्रांड और स्मैकडाउन ब्रांड में तुम रॉ टीम के कप्तान रहोगे और अगर तुम डब्लूडब्लूई मेन इवेंट सर्वाइवर सीरीज मैं मैच नहीं जीतोगे तो तुमको डब्लूडब्लूई से बाहर जाना पड़ेगा.
WWE



यह सुनकर कर्ट एंगल काफी निराश हो गए


और अब देखने वाली बात यह होगी कि वह सर्वाइवर सीरीज में मैच जीत पाते हैं या नहीं क्योंकि अगर वह नहीं जीते तो उनको डब्लूडब्लूई रॉ के जनरल मैनेजर के पद से हटा दिया जाएगा और डब्लूडब्लूई को अलविदा कहना पड़ेगा.

दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और इस आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर और कमेंट करें.