Wednesday, 1 November 2017

जानिए WWE सुपरस्टार अंडरटेकर की कहानी

The undertaker


WWE

 

Mark William Calaway जिन्हें आप डब्लूडब्लूई में अंडरटेकर के नाम से जानते हैं,इनका जन्म यूनाइटेड स्टेट्स के हॉस्टन टेक्सास में हुआ और इन्होंने अपनी पढ़ाई एंजलीना कॉलेज से पूरी की.इनको डब्लूडब्लूई में डैड मैन के नाम से भी जाना जाता है.
Twitter

 

इन्होंने अपना करियर की शुरुआत साल 1984 में किया और डब्लूडब्लूई में इनका प्रवेश 1990 में हुआ.


डब्लूडब्लूई से पहले यह वर्ल्ड चैंपियनशिप रेसलिंग, न्यू जापान प्रो रेसलिंग ,वर्ल्ड क्लास चैंपियनशिप रेसलिंग, यूनाइटेड स्टेट्स रेसलिंग एसोसिएशन में काम करते थे.डब्लूडब्लूई में रेसलमेनिया को सबसे बड़ा इवेंट माना जाता है और इस इवेंट में अंडरटेकर ने अपने पूरे करियर में सिर्फ दो मैच हारे हैं.
PINTEREST

 

अगर हम इनके डब्लूडब्लूई में चैंपियनशिप के बारे में बात करें तो इन्होंने एक बार डब्लूसिडब्लू टैग टीम चैंपियनशिप, तीन बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप ,चार बार डब्लूडब्लूई चैंपियनशिप ,एक बार डब्लूडब्लूएफ हर्डकोर चैंपियनशिप और छह बार डब्लूडब्लूएफ टैग टीम चैंपियनशिप जीता है

दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और इस आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर और कमेंट करें

 

No comments:

Post a Comment