Wednesday, 1 November 2017

जानिए WWE सुपरस्टार Triple H की कहानी

Triple H WWE Wrester


Paul Michael Levesque जिन्हें आप डब्लूडब्लूई में  Triple H के नाम से जानते हैं. इनका जन्म यूनाइटेड स्टेट्स के नासवा न्यू हैंपशायर में हुआ. इन्हें बॉडी बिल्डिंग का बहुत शौक था तो उसके लिए उन्होंने 14 साल की उम्र में बॉडी बिल्डिंग का ट्रेनिंग शुरु कर दिया.
WWE

रेसलिंग करियर की शुरुआत इनका साल 1992 में हुआ और डब्लूडब्लूई में प्रवेश 1995 में हुआ.


ट्रिपल एच् और शॉन माइकल ने एक टीम बनाई थी जिसका नाम था डीएक्स और इस टीम को काफी खतरनाक टीम में से एक माना जाता था.
PINTEREST

और अगर हम इनके डब्लूडब्लूई चैंपियनशिप के बारे में बात करें तो इन्होंने एक बार यूनिफाइड टैग टीम चैंपियनशिप, 5 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, 9 बार डब्लूडब्लूई चैंपियनशिप,5 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, दो बार यूरोपियन चैंपियनशिप , दो बार डब्लूडब्लूएफ टैग टीम चैंपियनशिप जीता है.

दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और इस आर्टिकल को अधिक से अधिक  शेयर और कमेंट करें.

 

No comments:

Post a Comment