यह है छह रेसलर जिन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप बहुत कम समय तक अपने पास रख पाए

6. Roman Reigns
CREDIT IMAGE WWE

साल 2015 के सरवाइवर सीरीज में पहली बार डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप जीता लेकिन ठीक थोड़ी ही सेकंड बाद सीमस अपना मनी इन द बैंक को कैश कर लेते है और डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप जीत जाते है,तो इस वजह से रोमन रेन्स केवल 5 मिनट 15 सेकंड तक चैंपियन रहे.

5. Daniel Bryan
CREDIT IMAGE WWE

2013 के मैन इवेंट समर स्लैम में डेनियल ब्रायन ने जॉन सीना को डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप मैच में हराया,मैच खत्म होने के बाद रैंडी ओर्टन अपना मनी इन द बैंक मैच खेलते है और ट्रिपल एच की मदद से जीत जाते है तो इस वजह से डेनियल ब्रायन सिर्फ 4 मिनट 7 सेकंड तक ही चैंपियन रह सके.

4. John Cena
CREDIT IMAGE WWE

एलीमिनशन चेमबर 2010 में जॉन सीना ने ट्रिपल एच को डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप मैच में हराया,लेकिन ठीक उसी समय डब्ल्यूडब्ल्यूई के चेयरमैन वीनस मिकमैन आते है और जॉन सीना और बतिस्ता का डब्ल्यूडब्ल्यूई मैच कराते है और जॉन मैच हार जाते है, तो इस वजह से जॉन सीना सिर्फ 3 मिनट 33 सेकंड तक ही चैंपियन रह सके.

3. Yokozuna
CREDIT IMAGE WWE

रेसलमेनिया 9 में योकुजाना ने ब्रेट हार्ट को डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप मैच में हारते है हराने के बाद फिर से योकुजना हल्क होगन के साथ डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप मैच खेलते और हार जाते है और इस तरह योकुजना 2 मिनट 6 सेकंड तक कि टाइटल अपने पास रखा.

2. Seth Rollins
CREDIT IMAGE WWE

2016 के मैन इवेंट मनी इन द बैंक में सेथ रॉलिन्स ने डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन रोमन रेन्स को हराया और डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप अपने नाम किया लेकिन उसी समय मनी इन द बैंक विनर डीन एम्ब्रोस अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट मैच खेलते है और डब्ल्यूडब्ल्यूई चेंपियनशिप जीत जाते है तो इस तरह सेथ रॉलिन्स सिर्फ 2 मिनट तक ही चैंपियनशिप अपने पास रख पाते है.

1. Andre the Giant
CREDIT IMAGE WWE

यह डब्ल्यूडब्ल्यूई इतिहास का सबसे कम समय तक डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप अपने पास रखे, केवल 1 मिनट 48 सेकंड तक. इन्होंने 5 फरवरी 1988 के मैन इवेंट में हल्क होगन डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप मैच मे हराया और हराने के बाद ये अपने डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप त्याग दिया.