डब्लूडब्लूई जिन्हें वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट के नाम से जाना जाता है इस शो में रेसलिंग के साथ एंटरटेनमेंट का मजा भी मिलता है.
ब्रोक लेस्नेर जिनका पूरा नाम ब्रोक एडवर्ड लेस्नर है,ये दुनिया के ऐसे रेसलर है जिनको हराना मुश्किल ही नहीं बल्कि ना-मुमकिन के बराबर है, इनके शरीर में इतनी ताकत है की वह अकेले 20 आदमी को अछे तरह से धुलाई कर सकते है.
यह पाँच रेसलर जिन्होंने ब्रोक लेस्नेर को पूरी ईमानदारी से हराया.
१.बिल गोल्डबर्ग
बिल गोल्डबर्ग ने ब्रोक लेस्नेर को दो बार हराया है एक 2004 मे मैन इवेंट रेसलमेनिया 20 पर और दूसरी बार सर्वाइवर सीरीज 2016.यह दोनों मैच में लेस्नेर पिन से हारे.
२.सेत रोल्लिंस
सेत रोल्लिंस ने ब्रोक लेस्नेर को मैन इवेंट रेसलमेनिया 31 में अपनी मनी इन दा बैंक कैश करके हराया.
३.कर्ट एंगल
कर्ट एंगल ने ब्रोक लेस्नेर को मैन इवेंट समर सलाम 2003 में हराया,इस मैच में लेस्नेर टेप आउट कर दिया.
४.बिग शो
बिग शो ने मैन इवेंट सर्वाइवर सीरीज 2002 में लेस्नेर को पिन करके हराया और डब्लूडब्लूई चैंपियनशिप अपने नाम कर लिया.
५.रोमन रेन्स
रोमन रेन्स ने मैन इवेंट फास्टलेन 2016 पर डीन अम्ब्रोस और लेस्नेर दोनों को एक ही रिंग में हराया.
No comments:
Post a Comment