IMAGE CREDIT WWEडब्लूडब्लूई जिन्हें वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट के नाम से जाना जाता है इस शो में रेसलिंग के साथ एंटरटेनमेंट का मजा भी मिलता है.
ब्रोक लेस्नेर जिनका पूरा नाम ब्रोक एडवर्ड लेस्नर है,ये दुनिया के ऐसे रेसलर है जिनको हराना मुश्किल ही नहीं बल्कि ना-मुमकिन के बराबर है, इनके शरीर में इतनी ताकत है की वह अकेले 20 आदमी को अछे तरह से धुलाई कर सकते है.
यह पाँच रेसलर जिन्होंने ब्रोक लेस्नेर को पूरी ईमानदारी से हराया.
१.बिल गोल्डबर्ग
image credit sportsworldnewsबिल गोल्डबर्ग ने ब्रोक लेस्नेर को दो बार हराया है एक 2004 मे मैन इवेंट रेसलमेनिया 20 पर और दूसरी बार सर्वाइवर सीरीज 2016.यह दोनों मैच में लेस्नेर पिन से हारे.
२.सेत रोल्लिंस
image credit wweसेत रोल्लिंस ने ब्रोक लेस्नेर को मैन इवेंट रेसलमेनिया 31 में अपनी मनी इन दा बैंक कैश करके हराया.
३.कर्ट एंगल
image credit wweकर्ट एंगल ने ब्रोक लेस्नेर को मैन इवेंट समर सलाम 2003 में हराया,इस मैच में लेस्नेर टेप आउट कर दिया.
४.बिग शो
image credit wweबिग शो ने मैन इवेंट सर्वाइवर सीरीज 2002 में लेस्नेर को पिन करके हराया और डब्लूडब्लूई चैंपियनशिप अपने नाम कर लिया.
५.रोमन रेन्स
image credit wweरोमन रेन्स ने मैन इवेंट फास्टलेन 2016 पर डीन अम्ब्रोस और लेस्नेर दोनों को एक ही रिंग में हराया.
No comments:
Post a Comment