credit image : today online
आज के २१वी सदी में सब कुछ डिजिटल हो गया है चाहे वह नौकरी तलाश करना,दूर के लोगों से वीडियो चाट करना या किसी जगह को ढूँढ़ना यह सब कुछ हम घर में बैठे अपने फोन या कंप्यूटर से कर सकते है.
इस डिजिटल दुनिया हमारे जीवन को जितना आसन बनाया है यह उतना ही यह हमारे लिए खतरनाक भी है.
यह है कुछ बातें जिससे ध्यान रखने पर हम साइबर अटैक से बच सकते है.
१. हमेशा अपने फोन या कंप्यूटर का एंटीवायरस अपडेट होनी चाहिए - इंटरनेट में हर दिन नए - नए वाय रस पैदा होते है,ध्यान रखे की आपका एंटीवायरस अपडेट हो और केवल अच्छी कंपनी का ही प्रयोग करे.
२. क्रेडिट या डेबिट कार्ड को सेव ना करे -बहुत बार होता है की ऑनलाइन शॉपिंग वेब साइट पर हमारे क्रेडिट या डेबिट कार्ड आटोमेटिक सेव हो जाता है तथा ऐसा करने से हैकिंग का खतरा बढ़ जाता है,जब भी आप ऑनलाइन शॉपिंग वेब साइट चेक आउट करते है तो देखे की सेव हुआ है या नहीं अगर सेव हुआ है तो उससे तुरंत डिलीट करे.
३. स्पैम ईमेल का भरोसा ना करे- हर दिन करोड़ों स्पैम ईमेल किये जाते है इनका मकसद होता है ग्राहक की डाटा निकलवाना. अगर आपको हमेशा कोई स्पैम ईमेल भेज रहा है तो आप उनको साइबर थाना में रिपोर्ट करे.
४. एटीएम पिन किसी को ना बोलें या लिखें -बहुत सारे लोग को देखा गया है की वह अपने एटीएम पिन किसी जगह पर लिख लेते है.बैंक हमेशा कहता है एटीएम पिन को किसी को ना बोलें या किसी जगह पर लिखें.
५. पासवर्ड सेव ना रखे-अगर आप कोई इंटरनेट दुकान जा रहे है तो ध्यान रखे की निकलते के समय आप लॉगआउट करके ही निकले,कभी भी अपने एकाउंट को सेव ना करे चाहे वह डेबिट-क्रेडिट कार्ड हो या फेसबुक.
No comments:
Post a Comment