पूरी दुनिया के रेसलिंग के बारे में बात करे तो डब्ल्यूडब्ल्यूई का नाम पहले आता है,यहाँ पर दुनिया के सर्व-श्रेष्ठ रेसलर को रखा जाता है
यह है डब्ल्यूडब्ल्यूई के 7 लंबे रेसलर
7. बिग केस
इनका कद 7 फीट है और इनका वजन 125 किलो है
6. बिग शो
बिग शो को वर्ल्ड लार्जेस्ट एथलीट के नाम से जाना जाता है इनकी लंबाई भी 7 फीट है
5. कैन
इनको डेमन के नाम से जाना जाता है यह भी 7 फीट के है.
4. द ग्रेट खली
द ग्रेट खली की लंबाई 7 फीट 1 इंच है यह बिग शो, कैन और बिग केस से एक इंच लंबे है.
3. जायंट सिल्वा
इनका कद 7 फीट 2 इंच है यह रेसलिंग से पहले बास्केटबॉल खिलाड़ी थे.
2. आंद्रे द जायंट
यह डब्ल्यूडब्ल्यूई के सबसे लंबे रेसलर की सूची में इनका नाम दूसरे नंबर पर आता है.इनका कद 7 फीट 4 इंच है ,यह एक बार डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेमर रह चुके है.
- जायंट गोनजेलस
जायंट गोनजेलस डब्ल्यूडब्ल्यूई इतिहास के सबसे लंबे रेसलर है इनका कद 8 फीट है.
No comments:
Post a Comment