पूरे दुनिया के रेसलिंग में स्पीयर को बेहतरीन फिनिशर में से एक माना जाता है. यह है सात रेसलर जिनका स्पीयर काफी दमदार है.
7.एज
image credit wweएज की स्पीयर ने रॉ और स्मैकडाउन दोनों ब्रांड की वर्ल्ड चैंपियनशिप पर जीत हासिल की,इन्होंने सबसे बेहतरीन स्पीयर जेफ हार्डी को सीढ़ी के ऊपर से दिया.
6. बिग शो
image credit wweबिग शो की स्पीयर भी काफी खतरनाक है,वैसे तो काफी कम स्पीयर मारते है अपने भारी शरीर के कारण लेकिन उनका स्पीयर जिनको पड़ता है उन्हें मैच वापसी करना बहुत मुश्किल होता है.
5. बॉबी लेसली
credit image wikipediaयह 6 फीट 2 इंच के रेसलर 2 बार इसीडब्लू चैंपियन रह चुके है,यह जब भी स्पीयर मारते है उनके विपक्ष को जमीन से उठना काफी मुश्किल हो जाता है.
4. राइनो
image credit wweराइनो उन रेसलर में से है जो स्पीयर को काफी अछि तरह से प्रदर्शन करते है वह जब स्पीयर देते है, तब उनके विरोधी के पेट में जोर का दर्द होता है.
3. बतिस्ता
image credit wweबतिस्ता का फिनिशर पावर बम है लेकिन वह कभी कभी स्पीयर भी देते है, और जब वह देते है तब उनका विरोधी को काफी चोट लगती है.
2. रोमन रेन्स
credit image wweरोमन रेन्स का फिनिशर स्पीयर है, यह अपने विरोधी को पहले सुपरमैन पंच देते है उसके स्पीयर देकर पिन करते है,इनका स्पीयर काफी घातक है.
- गोल्डबर्ग
image credit wweपूरे दुनिया में यह सबसे बेहतर स्पीयर मारते है, इनका स्पीयर पूरे विश्व में सबसे ज्यादा घातक है.इन्होंने 2016 के सरवईवर सीरीज में वापसी की और ब्रोक लेस्नर को दो मिनट के अन्दर हरा दिया.
No comments:
Post a Comment