मेहनत करने वालों को एक दिन उसका फल जरूर मिलता है और कोशिश करने वालों को कभी हार नहीं होती यह वाक्य बिल्कुल सत्य है और जैक गोवेन इन दोनों वाक्य पर खरे उतरे है.
credit image mliveजैक गोवेन का जन्म 30 मार्च ,1983 अमेरिका के इप्सलिन्ति मीचिगैन शहर में हुआ.उन्हें बचपन में ही कैंसर जैसे बीमारी का सामना करना पड़ा,डॉक्टरो को उनकी जान बचाने के लिए बाएँ पैर को काटना पड़ा गया.
जैक गोवेन को रेसलिंग का बहुत शौक था लेकिन एक पैर होने के वजह से वह काफी निराश हुआ करते थे,उनके पास दो रास्ते थे यह तो कमजोरी को मजबूरी में ही रहने दे यह अपने कमजोरी को ताकत में बदल जाये.लेकिन कहते है ने मेहनत एक दिन जरूर रंग लाती है, ठीक ऐसा ही हुआ.
उन्होंने ठान लिया उन्हें रेसलिंग ही करनी है,शुरू में उन्हें काफी तकलीफ हुई लेकिन जैसे जैसे समय बीतता गया वह मेहनत करते गए और साल 2003 में उन्हें डब्ल्यूडब्ल्यूई का कौन्ट्रैक्ट मिल ही गया और वह दुनिया पहले रेसलर बन गए जिन्होंने एक पैर पर रेसलिंग की.
wikiwand credit imageडब्ल्यूडब्ल्यूई के अलावा उन्होंने टीएनए,जुगलो,रिंग ऑफ ऑनर,इंडीपेंडेंट सर्किट जैसे और कई रेसलिंग कंम्पनियों में काम किया.
No comments:
Post a Comment