image credit wwe

जैसा कि आप लोग जानते हैं डब्लूडब्लूई चैंपियन जिंदर महल और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लेसनर

इन दोनों का मैच सर्वाइवर सीरीज के मेन इवेंट में होने वाला है . ब्रॉक लेसनर रॉ ब्रांड के हैं और जिंदर महल स्मैकडाउन ब्रांड के हैं. बहुत लोगों का मानना है कि जिंदर महल ब्रॉक लेसनर के सामने कुछ भी नहीं है.

दोस्तों पिछली बार जब डब्लूडब्लूई में सर्वाइवर सीरीज हुआ था तब स्मैकडाउन ब्रांड ने रॉ ब्रांड को हराया था.

यह दो वजह बन सकती है ब्रॉक लेसनर की हार का कारण


image credit wwe

रोमन रेन जो कि डब्लूडब्लूई के टीएलसी मैंन इवेंट में शामिल होने वाले थे परंतु वह कुछ कारणों की वजह से उस मैच में शामिल नहीं हो पाए और अगर वह वापसी करते हैं तो ब्रॉक लेसनर की हार की वजह बन सकते हैं.
image credit wwe

कुछ दिन पहले ही ट्रिपल एच ने अपना वापसी का संकेत दे दिया है और वह सर्वाइवर सीरीज में वापसी कर सकते हैं और जिंदर महल की मदद करके ब्रॉक लेसनर को हरा सकते हैं.