Tuesday, 24 October 2017

WWE सुपरस्टार रोमन रेन को भारत में इसलिए पसंद करते है लोग

IMAGE CREDIT wwe

दोस्तों आज मैं बात करने वाला हूँ रोमन रेन के बारे में जिन्हें  डब्लूडब्लूई में बिग डॉग के नाम से जाना जाता है.यह एक तगड़े रेसलर हैं जो अपने बलबूते पर मैच जीतते हैं . ब्रॉक लेसनर के बाद यह दूसरे रेसलर हैं जिन्होंने अंडरटेकर को रेसलमेनिया में हराया है.यह 3 डब्लूडब्लूई चैंपियनशिप,1 यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप,7 स्लामी अवार्ड और 1 बार रॉयल रम्बल  जित चुके हैं.


यह रेसलिंग बहुत अच्छे करते हैं, और हमेशा मैच के लिए तैयार रहते हैं. यह कभी भी किसी से नहीं डरते चाहे वह डब्लूडब्लूई के मालिक ही क्यों ना हो, वह अपने शत्रु को अपने ही अंदाज में जवाब देते हैं. यह मैच के समय अपना ताकत और दिमाग दोनों का प्रयोग करते हैं.इन्होंने जॉन सीना ,ब्रॉन स्ट्रोमैन, ब्रे वाइट , रैंडी ऑर्टन, ट्रिपल एच्,डेनियल ब्रायन, केन, बिग शो  जैसे बड़े रेसलर को हराया  है इनका फिनिशिंग मूव डब्लूडब्लूई मैं सुपरमैन पंच और स्पीयर है.भारत में इसे सबसे ज्यादा इसलिए पसंद किया जाता है क्योंकि यह जब भी मैच खेलते है यह मैच के समय कभी भी  बईमानी नहीं करते और ना की किसी से मदद लेते है.

No comments:

Post a Comment