दोस्तों जैसे हमें खबर मिली थी कि रोमन रेन्स मैंन इवेंट टीएलसी का हिस्सा नहीं रहेंगे तो हमें काफी दुख लगा और हो भी क्यूँ ना आखिर 3 साल बाद डब्लूडब्लूई में शील्ड टीम की वापसी हो रही थी .

डब्लूडब्लूई हमेशा अपने दर्शक को महत्त्व देता है. इस मैंन इवेंट में जॉन सीना,ब्रोक लेसनर जैसे बड़े खिलाड़ी मौजूद नहीं थे और रोमन भी पहले ही मैच से बाहर हो गए थे.
इस परिस्थिति को देखते हुए डब्लूडब्लूई कुछ अलग करने को सोचा और 11 साल बाद कर्ट एंगल को डब्लूडब्लूई के रिंग में फिर से उतारा.

बहुत सारे अफवाह थी कि कर्ट एंगल पहले की तरह रेसलिंग नहीं कर पायेंगे.
लेकिन कर्ट एंगल ने तमाम आलोचकों का बोलती बन्द कर दिया,उन्होंने दिखा दिया उनके शरीर अभी भी ताकत बची है.कर्ट एंगल की रेसलिंग को देखते हुए हमें लगा नहीं की वह 48 साल के है, ऐसे लगा जैसे कि कोई 24 साल का लड़का रेसलिंग कर रहा है.

No comments:
Post a Comment