Sunday, 5 November 2017

जानिए WWE सुपरस्टार सेमी जेन की कहानी





Rami Sebai


जिन्हें आप डब्लूडब्लूई में सेमी जेन के नाम से जानते हैं इनका जन्म कनाडा के लेवल क्यूबैक शहर में हुआ. इनकी हाइट 6 फुट 1 इंच है और वजन 96 किलो है.इन्होंने अपना रेसलिंग करियर की शुरुआत 2002 में किया और डब्लूडब्लूई में इनका प्रवेश 2016 में हुआ

उन्होंने काफी कम समय में बहुत कुछ हासिल कर लिया है.



IMAGE CREDIT WWE

इन्होंने डब्लूडब्लूई के अलावा और कई रेसलिंग कंपनी  में काम कर चुके हैं जैसे डीडीटी प्रो रेसलिंग,एलीट रेसलिंग रेवोल्यूशन ,जीबीजी रेसलिंग इंटरनेशनल रेसलिंग सिंडिकेट,प्रो रेसलिंग गोरिला,पुरतो रीको रेसलिंग एसोसिएशन,रिंग ऑफ ऑनर,ब्रिटानिया रेसलिंग प्रमोशन आदि.

अगर हम इनके चैंपियनशिप के बारे में बात करें तो इन्होंने बहुत सारे अलग-अलग चैंपियनशिप जीते हैं जैसे पिडब्लूजी वर्ल्ड  कैच वेट चैंपियनशिप, डीडीटी एक्सट्रीम डिवीज़न चैंपियनशिप, के ऑडी ओपन वेट चैंपियनशिप, जी बिजी हैवीवेट चैंपियनशिप, ईडब्ल्यूएस वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, ईडब्ल्यूएस वर्ल्ड टैग टीम  चैंपियनशिप, एनएसपिडब्लू चैंपियनशिप, पिडब्लूजी वर्ल्ड चैंपियनशिप, पिडब्लूजी वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप आदि.

 

No comments:

Post a Comment