wweMichael Gregory Mizanin
जिन्हें आप डब्लूडब्लूई में मिज के नाम से जानते हैं. इनका जन्म यूनाइटेड स्टेट्स के परमा ऑहियो में हुआ. इनकी हाइट 6 फुट 2 इंच है और वजन 100 किलो है.
मिज मियामी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे और उन्होंने यूनिवर्सिटी छोड़ दिया क्योंकि वह एम टीवी के शो द रियल वर्ल्ड में हिस्सा लिया.इन्होंने अपना रेसलिंग करियर की शुरुआत 2003 में किया और डब्लूडब्लूई में इनका प्रवेश 2006 में हुआ
इन्होंने डब्लूडब्लूई के अलावा और कई रेसलिंग कंपनी में काम कर चुके हैं जैसे डीप साउथ रेसलिंग, ऑहियो वैली रेसलिंग आदि.
उन्होंने काफी कम समय में बहुत कुछ हासिल कर लिया है
pinterestअगर हम इनके डब्लूडब्लूई के चैंपियनशिप के बारे में बात करें तो उन्होंने एक बार डब्लूडब्लूई चैंपियनशिप,सात बार डब्लूडब्लूई इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, दो बार डब्लूडब्लूई यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप,चार बार डब्लूडब्लूई टैग टीम चैंपियनशिप ,दो बार वर्ल्ड टैग चैंपियनशिप और एक बार मनी इन द बैंक जीता है.
No comments:
Post a Comment