Sunday, 26 November 2017

WWE के खुले कुछ राज,जानकर हैरान रह जायेंगे

WWE को वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट के नाम से जाना जाता है इसे टीवी पर 100 से भी ज्यादा देश में देखा जाता है और यह दुनिया में सबसे बड़ा रेसलिंग एंटरटेनमेंट शो है. बहुत सारे अफवाह फैले है डब्ल्यूडब्ल्यूई के बारे में जो आज मैं दूर करने वाला हूं ,तो चलिए जानते हैं

लोगों का कहना है कि डब्ल्यूडब्ल्यूई में शो स्क्रिप्टेड होता है और ये कुछ हद तक सही है जैसे माइक में बोलना ,ड्रामा करना आदि लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैच भी फिक्स होते हैं.

यहां पर मैच फिक्स नहीं किया जाता है रेसलर को अपने दम पर मैच जितना होता है. यहां पर रेसलर को चोट भी लगती है और यहां जान जाने का भी खतरा रहता है. कभी-कभी फाइट इतने सीरियस हो जाती है की रैफरी को बीच में आना पड़ता है.

यहां पर जो औजार इस्तेमाल किए जाते हैं वह कम क्वालिटी के होते हैं और यहां पर रेसलर को सिखाया जाता है कि औजार से किस तरह से मारना है ताकि दूसरे रेसलर को ज्यादा चोट न लगे.

No comments:

Post a Comment