इंटरनेट ki samasya hal hone ki nam hi nahi le rahi hai
दोस्तों भारत में बिजली कटने की समस्या आम बात है लेकिन इंटरनेट बहुत कम बार काटी जाती है और जब भी काटी जाती है उसे तुरंत ही ठीक कर दिया जाता है पिछले वर्ष जियो कंपनी आई और सारे कंपनी को पछाड़ दिया और इस समस्या का हल करने के लिए बहुत सारे कंपनी ने अपने कॉल रेट और डेटा के दाम बहुत कम कर दिया.
तो आज मैं अपने ही कुछ बातें बताने जा रहा हूँ दरअसल मैंने बीएसएनएल 3G का 444 प्लान डलवाया है और कुछ ही दिन बचे हुए है जिसके बाद पूरे 3 माह पूरे हो जाएंगे. इस प्लान में कंपनी का दावा है कि वह 4 डाटा प्रतिदिन देते हैं 90 दिन तक. यह डाटा प्लान डलवाने के बाद मेरा इंटरनेट दो दिन तक ठीक से चला लेकिन इसके बाद कभी नेटवर्क रहती है कभी नहीं कभी इंटरनेट चलती है कभी नहीं चलती और किसी को फोन करना तो दूर की बात जब नेटवर्क रहेगी नहीं तो फोन कैसे लगेगी,तो इसके बाद मैंने कंपनी वालों को फोन करके समस्या को सुलझाने को कहा और कंपनी वालों ने इस समस्या को सुलझाने के लिए 3 हफ्ता लगा दिए.
इसके बाद एक महीने तक इंटरनेट ठीक से चला और अब यह समस्या फिर से चालू हो गई है और कुछ इस प्रकार से है हर 15 मिनट में डेटा नेटवर्क कट जाती है और फिर 2 मिनट बाद आती है नेटवर्क और इससे होता यह है कि अगर आप कुछ डाउनलोड कर रहे हैं तो बीच में जाकर अटक जाती है और अगर आप कुछ अपलोड कर रहे हैं तो वह तो लगभग नामुमकिन ही समझो क्योंकि अपलोड सिंगल लिंक में होता है.फिर से मैंने एक बार और समस्या को सुलझाने को कहा है कंपनी वालों को और अब 7 दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक समस्या सुलझे नहीं है.
No comments:
Post a Comment