Monday, 13 November 2017

टक्कर का होगा मैच WWE के मेन इवेंट सर्वाइवर सीरीज में

सर्वाइवर सीरीज


जैसा की आप सब जानते हैं सर्वाइवर सीरीज डब्लूडब्लूई के रॉ ब्रांड और स्मकडौन ब्रांड के रेसलर के बीच में मैच होने हैं. पिछले वर्ष जब सर्वाइवर सीरीज हुई थी तब हमें बहुत सारे बेहतरीन मैच देखने को मिले थे और इस वर्ष भी हम ऐसा ही कुछ उम्मीद कर रहे हैं .
 IMAGE CREDIT WWE


इस मेन इवेंट में बड़े बड़े सुपरस्टार आपस में भिड़ेंगे


जैसे यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लेसनर और डब्लूडब्लूई चैंपियन एजे स्टाइल, यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बैरन कॉर्बिन और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन मिज, रॉ टैग टीम चैंपियन सिमस सिसेरो और स्मकडौन टैग टीम चैंपियन उसोस, रॉ वुमन चैंपियन एलेक्सा ब्लिस और स्मकडौन वूमेन चैंपियन नतालिया के बीच मैच होने हैं.

पिछली बार जब डब्लूडब्लूई मेन इवेंट टीएलसी हुई थी तब रोमन रेन उस इवेंट में शामिल ना हो सके थे बीमार के कारण लेकिन इस बार वह पूरी तरह से फिट है और सर्वाइवर सीरीज में शील्ड टीम का हिस्सा होंगे. और शील्ड टीम स्मकडौन के टीम न्यू डे से मैच खेलेगी.

और इन सबसे एक और बड़ा मैच होगा जिसमें रॉ ब्रांड के 5 सदस्य और स्मकडौन ब्रांड के पांच सदस्य के बीच एलिमिनेशन मैच होगा .



IMAGE CREDIT WWE

और अगर हम रॉ ब्रांड के 5 सदस्य के बारे में बात करें तो इसमें कर्ट एंगल,ट्रीपल एच्, ब्रॉन स्ट्रोमैन,समोआ जो ,फिन बैलर जैसे बड़े रेसलर शामिल है.और अगर स्मैकडाउन के रेसलर को देखा जाए तो इनमे जॉन सीना ,सैन मिकमैन, रैंडी ऑर्टन,बॉबी रोड,सीनउसके नाकामुरा है.

No comments:

Post a Comment