Sunday, 12 November 2017

जानिए WWE सुपरस्टार ब्रेट हार्ट की कहानी

Bret sergeant hart


जिन्हें आप डब्ल्यूडब्ल्यूई में ब्रेट हार्ट के नाम से जानते हैं इनका जन्म कनाडा के कलगारी अल्बर्टा शहर में हुआ . इनकी हाइट 6 फुट है और वजन 107 किलो है.इन्होंने अपना रेसलिंग करियर की शुरुआत 1978 में किया और डब्ल्यूडब्ल्यूई में इनका प्रवेश 1984 में हुआ.उन्होंने काफी कम समय में बहुत कुछ हासिल कर लिया है.इन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई के अलावा स्टैंपीड रेसलिंग, कॉलीफ्लॉवर अली क्लब,यूनिवर्सल रेसलिंग प्रमोशन और वर्ल्ड चैंपियनशिप रेसलिंग जैसे कंपनी में काम कर चुके हैं.
wwe

ब्रेट हार्ट ek Legend Wrestler hain.


अगर हम इनके चैंपियनशिप के बारे में बात करें तो इन्होंने बहुत सारे अलग-अलग चैंपियनशिप जीते हैं जैसे डब्ल्यूसीडब्ल्यू यूनाइटेड स्टेट्स हैवीवेट चैंपियनशिप चार बार ,डब्ल्यूसीडब्ल्यू वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप दो बार, डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप एक बार ,डब्ल्यूडब्ल्यूई इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप दो बार ,डब्ल्यूडब्ल्यूई टैग टीम चैंपियनशिप दो बार और डब्ल्यूडब्ल्यूई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप 5 बार.

No comments:

Post a Comment