Friday, 10 November 2017

जानिए WWE सुपरस्टार शौन माइकल की कहानी

Michael Shawn Hickenbottom


जिन्हें आप डब्लूडब्लूई में  शौन माइकल के नाम से जानते हैं इनका जन्म  यूनाइटेड स्टेट्स के चंदलर अरिजोना  शहर  में हुआ. इनकी हाइट 6 फुट 1 इंच है और वजन 102 किलो है.

इन्होंने अपना रेसलिंग करियर की शुरुआत 1984 में किया और डब्लूडब्लूई में इनका प्रवेश 1987 में हुआ.उन्होंने काफी कम समय में बहुत कुछ हासिल कर लिया है.इन्होंने डब्लूडब्लूई के अलावा और कई रेसलिंग कंपनी  में काम कर चुके हैं जैसे अमेरिकन रेसलिंग एसोसिएशन, टएक्सेस ऑल स्टार रेसलिंग, सेंट्रल स्टेट्स रेसलिंग, कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एसोसिएशन, टएक्सेस रेसलिंग एलियन्स आदि.

अगर हम इनके  डब्लूडब्लूई चैंपियनशिप के बारे में बात करें तो इन्होंने डब्लूडब्लूई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप तीन बार, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप एक बार,डब्लूडब्लूई इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप 3 बार , डब्लूडब्लूई यूरोपियन चैंपियनशिप एक बार, डब्लूडब्लूई टैग टीम चैंपियनशिप एक बार और डब्लूडब्लूई वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप 5 बार जीता है .

No comments:

Post a Comment