Thursday, 2 November 2017

जानिए WWE सुपरस्टार KURT ANGLE की कहानी

WWE  सुपरस्टार  KURT ANGLE


Kurt Steven Angle जिन्हें आप डब्ल्यूडब्ल्यूई  में KURT ANGLE के नाम से जानते हैं इनका जन्म यूनाइटेड स्टेट्स के मिट लबानोन टाउनशिप,पेंसलावनिया  में हुआ. इनकी हाइट 6 फुट  और वजन 100 किलो है.

इन्होंने अपना रेसलिंग करियर की शुरुआत 1996 में किया और  डब्ल्यूडब्ल्यूई  में इनका प्रवेश 1998 में हुआ

यह दुनिया के पहला रेसलर है जिन्होंने  डब्ल्यूडब्ल्यूई  चैंपियनशिप,डब्ल्यूडब्ल्यूई  वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप,डब्लूसीडब्लू चैंपियनशिप, टीनए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप और IWGP हैवीवेट चैंपियनशिप जीता है.

उन्होंने काफी कम समय में बहुत कुछ हासिल कर लिया है.


इन्होंने  डब्ल्यूडब्ल्यूई  के अलावा और कई रेसलिंग कंपनी में काम कर चुके हैं जैसे इंटरनेशनल रेसलिंग इंस्टिट्यूट एंड म्यूजियम , इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएटेड रेसलिंग, स्टाइल यूसए रेसलिंग आदि.

[caption id="" align="aligncenter" width="283"]                  KURT ANGLE WWE[/caption]

 

अगर हम इनके डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप के बारे में बात करें तो इन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप एक बार,डब्ल्यूडब्ल्यूई  टैग टीम  चैंपियनशिप एक बार,  डब्ल्यूडब्ल्यूई  चैंपियनशिप चार बार ,WWF यूरोपियन चैंपियनशिप एक बार और   डब्ल्यूडब्ल्यूई  इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप एक बार जीता है.

दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और इस आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर और कमेंट करें

 

No comments:

Post a Comment