Sunday, 22 October 2017

WWE सुपरस्टार रोमन रेन्स मैंन इवेंट मैच से हो गए है बाहर जानिए कैसे

imagecredit wwe

मुझे बहुत दुख के साथ आप लोगों को बताना पड़ रहा है कि डब्लूडब्लूई मैंन इवेंट TLC मैच से रोमन रेन्स हो गए है बाहर चोट की वजह से ,हम काफी उत्सुक थे आखिर 3 साल बाद शील्ड टीम फिर से वापसी रही थी लेकिन रोमन रेन्स की चोट ने उसे मैच से बाहर कर दिया.


अब बहुत बड़ा सवाल है कि रोमन रेन्स का जगह कौन लेगा. दोस्तों में आपको बता दूँ की डब्लूडब्लूई के पास हमेशा कोई न कोई विकल्प होता है.दोस्तों रोमन रेन्स की जगह और कोई नही बल्कि खुद डब्लूडब्लूई रॉ के जेनेरल मैनेजर कर्ट एंगल उनकी जगह में लड़ेंगे.


image credit wwe

11 साल बाद कर्ट एंगल डब्लूडब्लूई में मैच खेलेंगे,अब देखने वाली बात यह होगा कि कर्ट क्या पहले की तरह रेसलिंग कर पाएंगे यह नहीं.

No comments:

Post a Comment