image from pinterest

Leati Joseph Anoaʻi जो की डब्लूडब्लूई में रोमन रेन्स के नाम से जाने जाते है.इनका जन्म 25 मई 1985 को अमेरिका के पेंसकोला फ्लोरिडा में हुआ.


image from youtube

डब्लूडब्लूई में आने से पहले यह एक फुटबॉल खिलाड़ी थे.  यह  एडमोनटन एस्किमोस जैसे फुटबॉल टीम का हिस्सा रह चुके है.

अगर हम इनकी रेसलिंग की बारे में बात करे तो  इनके खानदान में  पहले से ही बहुत सारे  बड़े बड़े रेसलर  रह चुके है जैसे उमागा, रिकिसी,रॉक आदी.

रोमन रेन्स ने अपने रेसलिंग कैरियर का शूरुवात साल 2010 में कि,लेकिन उनको उस साल कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
image credit wwe

रोमन ने अपने डब्लूडब्लूई  डेब्यू साल 2014 में किया  शील्ड ग्रुप के साथ जिसके मेम्बर थे सेत रॉलिन्स,डीन एम्ब्रोस और खुद रोमन रेन्स.

शील्ड को आज भी डब्लूडब्लूई में सबसे बेहतरीन ग्रुप में से एक माना जाता है.शील्ड डब्लूडब्लूई में सभी रेसलर को खूब पिटता था. रोमन शील्ड का हिसा 2012-2014  तक थे.शील्ड को सेत रॉलिन्स ने तोड़ा ट्रिपल एच के कहने पर.
image credit wwe

रोमन कुल 3 बार डब्लूडब्लूई चैम्पियन,1 बार यूनाइटेड स्टेटस चैम्पियन और 1 बार टैग टीम चैंपियन सेत रॉलिन्स के साथ रह चुके है. रोमन रेन्स को साल 2014 में सुपरस्टार ऑफ द ईयर का इनाम मिल चुका है.

Finishing move-रोमन रेन्स का सुपरमैन पंच और स्पीयर यह दो बेहतरीन फिनिशिंग मूव माना जाता है.
image credit pinterest

अगर रोमन रेन्स की निजी जिन्दगी के बारे में बात करे तो इनका शादी 2014 में गलिना बेकर से हुई और अब इनकी एक छोटी सी बच्ची है.
image credit wwe

अक्तूबर 2017 में फिर  से शील्ड एक हो गयी है और रोमन रेन्स इनका हिस्सा है और फिर से शील्ड 3 साल बाद मैच खेलेगी.