Tuesday, 31 October 2017

जानिए WWE सुपरस्टार ब्रे वाइट की कहानी

ब्रे वाइट


WWE

Windham lawrence rotunda जिन्हें हम डब्लूडब्लूई में ब्रे वाइट के नाम से जानते हैं इनका जन्म यूनाइटेड स्टेट्स के ब्रिक्स विला फ्लोरिडा शहर में हुआ. इनके दादाजी और पिताजी भी रेसलिंग करते थे और इनके भाई भी डब्लूडब्लूई में रेसलर है, जिनको हम बोल डालास के नाम से जानते हैं.

ब्रे वाइट ने हर्नांडो हाई स्कूल से पढ़ाई पूरी की और 2009 में उन्होंने अपनी रेसलिंग करियर की शुरुआत की.

साल 2013 में उन्होंने अपने दो दोस्त लुक हरपौर और एरिक रोवन के साथ डब्लूडब्लूई में प्रवेश किया.
wwe

 

 

डब्लूडब्लूई में   वाइट फैमिली को काफी खतरनाक टीम माना जाता है .


और इस टीम के सदस्य हैं एरिक रोवन लुक हापौर , ब्रॉन स्ट्रोमैन और खुद ब्रे वाइट .
WWE

और अगर हम ब्रे वाइट के चैंपियनशिप के बारे में बात करें तो इन्होंने एक बार डब्लूडब्लूई चैंपियनशिप और एक बार डब्लूडब्लूई स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप जीता है.दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो aap hamare fb page ko like करें और इस आर्टिकल को शेयर और कमेंट करें ,शुक्रिया.

 

 

No comments:

Post a Comment