AJ STYLES
Allen Neal Jones जिन्हें आप डब्लूडब्लूई में AJ STYLES के नाम से जानते हैं उनका जन्म अमेरिका के मरीन कॉर्पस बेस कैंप लिवजुएन, जैक्सन विला , नॉर्थ कैरोलिना में हुआ.यह एक गरीब परिवार से थे और बचपन में अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए कचरा साफ करते थे और कभी कभी एंबुलेंस चलाया करते थे.इन्होंने जॉनसन हाई स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की और अपना रेसलिंग करियर की शुरुआत 1998 में किया.
डब्लूडब्लूई के अलावा AJ STYLES ने और भी बहुत सारे रेसलिंग कंपनी में काम किया है
जैसे अल एक्सेस रेसलिंग, बॉल पार्क बरॉल,क्रिस्चियन रेसलिंग फेडरेशन,फैमिली रेसलिंग इंटरटैंटमेंट, इंडिपेंडेंट प्रोफेशनल रेसलिंग, इंडिपेंडेंट रेसलिंग एसोसिएशन, नयू जापान प्रो रेसलिंग,नयू कोरिया रेसलिंग एसोसिएशन, रिंग ऑफ ऑनर ,टीनए आदि.
डब्लूडब्लूई से ज्यादा इन्होंने टीनए में नाम कमाया है,साल 2016 में इनका डब्लूडब्लूई में प्रवेश हुआ.
अगर हम इनकी डब्लूडब्लूई करियर के चैंपियनशिप के बारे में बात करे तो इन्होंने एक बार डब्लूडब्लूई चैंपियनशिप और दो बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीता है.
दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो aap hamare fb page ko like करें और इस आर्टिकल को शेयर और कमेंट करें ,शुक्रिया.
No comments:
Post a Comment