यह है साल 2017 के 10 खलनायक
10.Elias Samson
यह डब्लूडब्लूई के 10 वे नंबर के खलनायक है. यह गिटार पकड़ा मनुष्य कभी कोई रेसलर के साथ दोस्ती नहीं करता.
9. THE MIZ
द मिज शुरु से ही डब्लूडब्लूई में नेगेटिव रोल कर रहे है.
8.Baron Corbin
यह रेसलर हमेशा अपने से कमजोर रेसलर को खूब पिटता है.
7.NEVILLE
यह रेसलर का नाम नेविल है, जैसे की आप देख सकते है यह कैसे बुरी तरह से दूसरी रेसलर की बाल नोच रहा है.
6.Kane
यह रेसलर तो शुरुआत से ही डब्लूडब्लूई में खलनायक का किरदार अदा कर रहा है.
5. Kevin owens
केविन ओवेन्स हमेशा डब्लूडब्लूई में नकारात्मक भूमिका निभाते है.यह वही करते है जो उनको अच्छा लगता है .
4. Triple H
ट्रिपल एच् डब्लूडब्लूई के सीईओ है ,मतलब यह डब्लूडब्लूई पर इनका अधिकार है यह चाहे तो कोई भी रेसलर को कभी भी डब्लूडब्लूई से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
3.Braun Strowman
यह आदमी अकेले 10 रेसलर को बुरी तरह से घायल कर सकता है.
2. Bray Wyatt
अंडरटेकर के रिटायर होने के बाद डब्लूडब्लूई में यह उनका भूमिका निभा रहा है.
1.BROCK LESNAR
डब्लूडब्लूई में इनसे ज्यादा ताकतवर आदमी कोई नहीं है.यह मैच अपने दम पर जीतते है. यह डब्लूडब्लूई में सिर्फ स्पेशल इवेंट में ही मैच खेलते हैं.बाकी लोगों की तरह हर दिन आम मैच नहीं खेलते.
No comments:
Post a Comment