आज जब डब्लूडब्लूई स्मैकडाउन की शुरवात हुई तो जिंदर महल आये और जिंदर महल के साथ उनके दो दोस्त समीर सिंह और सुनील सिंह भी आये.
जिंदर महल जैसे कि आप सब लोग जानते है वह डब्लूडब्लूई चैंपियन हैं
उन्होंने भाषण में कहा मैंने स्मैकडाउन में अछे से अछे सुपरस्टार को हराया है तो इस बार में चैलेंज करता हूँ डब्लूडब्लूई Universal चैंपियन ब्रोक लेस्नर को मैंन इवेंट सरवाईवर सीरीज में.
जैसे ही उनका भाषण खत्म हुआ तब एज स्टाइल्स आते है और कहते है यह सच है तुमने स्मैकडाउन में लगभग सभी सुपरस्टार को हराया है मेरे अलावा.
तब जिंदर महल एज स्टाइल्स को रिंग छोड़ने को कहते है,उसके बाद एज स्टाइल्स जिंदर महल की अछि तरह से धुलाई करते है.
थोड़ी देर बाद जिंदर महल डब्लूडब्लूई स्मैकडाउन मैनेजर के पास जाते हैं और कहते है तुमने देखा एज स्टाइल्स ने किस तरह से मेरी बेइज्जती की तब स्मैकडाउन मैनेजर डेनियल ब्रायन कहते है तुम्हारा मैच अगले सप्ताह एज स्टाइल्स के साथ होगा.
फिर डब्लूडब्लूई से यह खबर आती है ब्रोक लेस्नर जिंदर महल के सवाल का जवाब सोमवार को देंगे.
No comments:
Post a Comment