Jio phone की डिलीवरी रविवार से शुरू होगी और अगले 15 दिनों तक चलेगी .
जियोफोन की डिलीवरी शहरी इलाकों से पहले ग्रामीण क्षेत्रों और कस्बों में होगी,पहले 6 मिलियन यूनिट होगी और यह रविवार से शुरू होगी और यह 10 से 15 दिनों में डिलीवरी पूरी हो जाएगी.

जिन लोगों ने अगस्त में जियोफोन को 500 रुपए में बुक किया उन्हें डिलीवरी के समय 1000 रूपए देने होंगे और अगर ग्राहक फोन को तिन साल बाद सही सलामत वापस करते है तो उन्हें पूरे 1500 रूपए लौटा दिए जाएंगे. देखाजाए तो जियोफोन मुफ्त में उपलब्ध है और यह दुनिया का पहला सस्ती 4g फीचर फोन है जिसमे डुअल सिम के साथ जियोटीवी,जियोवोइस,यूटूब जैसे एप्लीकेशन उपलब्ध है.
No comments:
Post a Comment