Saturday, 23 September 2017

इन 8 लोगो के साथ संबंध बना चुकी है टेलर स्विफ्ट

टेलर स्विफ्ट एक अमेरिकी गायक है, इनके गाने पुरे दुनिया में सुनी जाती है यह 10 बार ग्रैमी पुरुस्कार जित चुकी है .


इन 8 लोगो के साथ टेलर स्विफ्ट रह चुकी है संबंध में

1.जो जोनास 

जो जोनास एक अमेरिकी गायक और अभिनेता है स्विफ्ट इनके साथ जुलाई 2008 - अक्टूबर 2008 तक संबंध में थे.

2.टेलर लॉटनर



टेलर लॉटनर एक अमेरिकी अभिनेता, आवाज अभिनेता और मॉडल है, इन्होने मशहुर हॉलीवुड फिल्म ट्वाईलाईट सगा मे कम किया है,स्विफ्ट इनके साथ अगस्त 2009 - नवंबर 2009 तक संबंध में रहे .

3.जॉन मेयर 

जॉन मेयर अमेरिकी गायक यह सात बार ग्रैमी पुरुस्कार जित चुके है स्विफ्ट इनके साथ नवंबर 2009 - फरवरी 2010 संबंध में रहे .


4.जेक गिलेनहाल

जेक गिलेंहाल एक अमेरिकी अभिनेता है इनका और टेलर का संबंध अक्टूबर 2010 - दिसंबर 2010 तक चला.

5.कनोर कैनेडी

यह एक व्हेल रिसर्चर है,स्विफ्ट इनके साथ जुलाई 2012 - अक्टूबर 2012 तक संबंध में रही.

6. हैरी स्टाइल्स

हैरी स्टाइल्स एक अंग्रेजी गायक और अभिनेता है, टेलर और हैरी का चक्कर दिसंबर 2012 - जनवरी 2013 तक चला.

7. कैल्विन हैरिस

कैल्विन हैरिस स्कॉटलैंड के डिजे है,टेलर और कैल्विन मार्च 2015 - जून 2016 तक एक साथ रहे.

8.टॉम हिद्द्लेस्टोन

टॉम हिद्द्लेस्टोन यूनाइटेड किंगडम के अभिनता है टेलर स्विफ्ट और टॉम हिद्द्लेस्टोन जून 2016 - सितंबर 2016 तक संबंध में रहे.

No comments:

Post a Comment