kevin owens
wweKevin yanick steen जिन्हें आप डब्ल्यूडब्ल्यूई में kevin owens के नाम से जानते हैं इनका जन्म कैनाडा के सेंटजीन सुर रिचेलियू ,क्यूबैक शहर में हुआ.
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में ही कर दिया.
इन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई के अलावा और भी कई रेसलिंग कंपनी में काम किया है जैसे ऑल अमेरिका रेसलिंग, कैपिटल सिटी चैंपियनशिप कॉमबैट ,कॉमबैट रिवोल्यूशन रेसलिंग,कॉमबैट जोन रेसलिंग,इलीट रेसलिंग रेवोलुशन, इंटरनेशनल रेसलिंग सिनडकैत,नार्थ सोर प्रो रेसलिंग ,प्रो रेसलिंग गौरिल्ला,रिंग ऑफ ऑनर आदि.
साल 2007 में इनका शादी करीना इलियास से हुआ और अब इनके दो बच्चे हैं.
डब्ल्यूडब्ल्यूई में इनका प्रवेश साल 2015 में हुआ और उन्होंने जॉन सीना को अपने पहले ही मैच में हराया.
wweऔर अगर हम इनकी डब्ल्यूडब्ल्यूई के चैंपियनशिप के बारे में बात करें तो इन्होंने एक बार डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल चैंपियनशिप ,दो बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और तीन बार यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप जीता है.
No comments:
Post a Comment