सेत रॉलिन्स
Colby daniel lopez जिन्हें आप डब्लूडब्लूई में सेत रॉलिन्स के नाम से जानते हैं फिलहाल अभी यह डब्लूडब्लूई में रॉ के टैग टीम चैंपियन है डीन एंब्रोस के साथ
इनका जन्म यूनाइटेड स्टेट्स के बफेलो लोआ शहर में हुआ.इनको रॉक गाने सुनना और वीडियो गेम खेलना काफी पसंद है . इन्होंने साल 2005 में रेसलिंग कैरियर की शुरुआत की.
इन्होंने डब्लूडब्लूई के अलावा और कई रेसलिंग कंपनी में काम किया है
जैसे आल अमेरिका रेसलिंग,फुल इम्पैक्ट प्रो,अब्सिलुट इंटेंस रेसलिंग, इंडिपेंडेंट रेसलिंग एसोसिएशन, रिंग ऑफ ऑनर आदि.
साल 2012 में इनका डब्लूडब्लूई में प्रवेश हुआ शील्ड टीम के साथ जिसके सदस्य थे रोमन रेंस, डीन एंब्रोस और खुद सेत रॉलिन्स.
सैत रॉलिंस ने काफी कम समय में बहुत कुछ हासिल कर लिया है.
अगर हम इनके चैंपियनशिप की बात करें तो डब्लूडब्लूई में इन्होंने दो डब्लूडब्लूई चैंपियनशिप, एक यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप और दो बार रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीता है,और साल 2015 में इनको सुपरस्टार ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला.
दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो aap hamare fb page ko like करें और इस आर्टिकल को शेयर और कमेंट करें ,शुक्रिया.
No comments:
Post a Comment