Tuesday, 31 October 2017

डब्लूडब्लूई के यह सुपरस्टार को साल 2018 में मिल सकती है है छुट्टी

हर साल डब्लूडब्लूई में नए रेसलर आते हैं और पुराने को जाना पड़ता है,


तो आज हम बात करने वाले हैं डब्लूडब्लूई के उन रेसलर के बारे में जिनको 2018 में डब्लूडब्लूई से निकला जा सकता है
wwe

1. अगर हम सबसे पहले नंबर की बात करें तो इनमें डोल्फ जिगलर का नाम आता है, यह काफी समय से दर्शक को मनोरंजन नहीं कर रहे हैं.
wwe

2. दूसरे नंबर पर अपोलो क्रू का नाम आता है क्योंकि आजकल यह डब्लूडब्लूई पर बहुत कम ही नजर आते हैं
wwe

3.तीसरे नंबर पर आर ट्रूथ का नाम आता है,काफी समय से इनको मैच जितना मुश्किल हो गया है.
wwe

4. चौथे नंबर पर गोल्डडस्ट का नाम आता है यह भी बहुत समय से मैच नहीं जीते हैं और पहले के मुकाबले यह आजकल लड़ भी नहीं पा रहे हैं.
wwe

5. पांचवे नंबर पर परइमो का नाम आता है क्योंकि आजकल यह बहुत कम डब्लूडब्लूई पर देखे जाते हैं.
wwe

6. छठे नंबर पर कर्ट हॉकिंस का नाम आता क्योंकि उन्होंने काफी समय से मैच नहीं जीता है
wwe

7. सातवें नंबर पर सेमी जेन का नाम आता ह क्योंकि आज कल दर्शक इन्हें नापसंद कर रहे हैं
wwe

8. आठवें नंबर पर विक्टर का नाम आता है क्योंकि बहुत समय से यह एक भी मैच नहीं जीत पा रहे हैं.
wwe

9. नौवें नंबर पर जेम्स एल्सवर्थ का नाम आता है क्योंकि बाकी रेसलर के मुकाबले इन का शरीर बहुत कमजोर है
reddit

10. दसवें नंबर पर कोनोर का नाम आता है इनको 3 साल हो गए डब्लूडब्लूई में आए हुए लेकिन अभी तक उन्होंने एक भी चैंपियनशिप नहीं जीता है.

 

दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो  इस आर्टिकल को लाइक शेयर और कमेंट करें ,शुक्रिया.

No comments:

Post a Comment